आज नए और पुराने शहर के कई इलाकों में साढ़े पांच घंटे तक गुल रहेगी बिजली

आज नए और पुराने शहर के कई इलाकों में साढ़े पांच घंटे तक गुल रहेगी बिजली


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Today, Electricity Will Remain In Many Areas Of The New And Old City For Five And A Half Hours

भोपाल19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बिजली लाइनों के रखरखाव और निर्माण काम के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में शनिवार को साढ़े पांच घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। यह कटौती सुबह 9.30 से दोपहर 3 बजे तक की जाएगी। इससे प्रभावित इलाकों में राजीव नगर सेक्टर बी और सी, भवानी धाम, टनाटन ढाबा, वर्धमान ग्रीन सिटी, भवानी कैंपस, आरबीआई कॉलोनी, तवा कॉम्पलेक्स, अजय टाॅवर, रविशंकर नगर, टीला जमालपुरा, शॉपिंग सेंटर, विनोबा कॉलोनी, शाहजहांनाबाद, शाहपुरा ए,बी,सी सेक्टर, अमलतास और उसके आसपास के इलाके शामिल हैं।



Source link