- कुछ दिनों पहले ही आईआईटी ने देशभर से अपने पीएचडी और मास्टर्स के छात्रों को वापस बुलवाया था
- 14 दिन तक उन्हें क्वारेंटाइन में रखने के बाद लेबोरेट्री में काम करने की इजाजत दी गई थी
दैनिक भास्कर
Jun 26, 2020, 09:39 PM IST
इंदौर. आईआईटी कैंपस के बाहर रहने वाले ऐसे छात्र जो रोज कैंपस में आना-जाना कर रहे थे उनके कैंपस में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रबंधन द्वारा यह कदम उठाए गए है।
प्रबंधन का कहना है कि दूसरे छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है। दरअसल आईआईटी ने देशभर से अपने पीएचडी और मास्टर्स के छात्रों को कुछ दिन पहले ही वापस बुलवाया था। 14 दिन तक उन्हें क्वारेंटाइन में रखने के बाद लेबोरेट्री में काम करने की इजाजत दी गई थी। इन्हें रोज आने जाने वाले छात्रों के साथ लैब में काम करना पड़ रहा था।
सूत्रों के अनुसार क्वारेंटाइन पूरा कर चुके छात्रों ने प्रबंधन को शिकायत की इसके बाद ही बाहरी छात्रों का कैंपस में प्रवेश बंद किया गया। अब यदि ये छात्र लैब में काम करना चाहते हैं तो उन्हें अगली तारीखों पर कैंपस में एंट्री लेकर क्वारेंटाइन पूरा करना होगा। आईआईटी से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार शहर में रहने वाले छात्रों को कैंपस में आने पर क्वारेंटाइन पूरा करना होगा। वे चाहें तो घर रहकर भी काम कर सकते हैं।