रोहित शर्मा चोट से जूझ रहे हैं (फाइल फोटो)
रोहित शर्मा (Rohti Sharma) को आईपीएल (IPL) में एक मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए दो मैच नहीं खेल पाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया
- News18Hindi
- Last Updated:
October 27, 2020, 6:36 PM IST
मुंबई इंडियंस को 28 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अहम मैच खेलना है. दोनों टीमों के लिए यह बड़ा मैच होगा. इन मैच का विजेता प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगा. ऐसे में मुंबई अपने कप्तान रोहित को वापस प्लेइंग इलेवन में देखना चाहता है. सोमवार को मुंबई ने कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें रोहित बिना किसी दर्द के नेट्स में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे थे. हालांकि रोहित की फिटनेस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2020: पिता की मौत के बाद मनदीप सिंह ने खेली आतिशी पारी, विराट कोहली ने कहा- शेरा…सिर्फ 12 टी20 मैच खेलकर टीम इंडिया में हुआ सेलेक्शन, वरुण चक्रवर्ती ने कहा- नहीं हो रहा यकीन
टीम इंडिया में हो सकती है वापसी
यहां पर इसकी भी संभावना बहुत अधिक है कि रोहित 3 नवंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलने मैदान पर उतर सकते हैं. एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि अगर रोहित आईपीएल में आखिरी सप्ताह के दौरान खेलेंगे तो यह अच्छा फिटनेस टेस्ट होगा और फिर टीम इंडिया के चयनकर्ता उन्हें स्क्वॉड में लेने के बारे में सोच सकते हैं.