इरफान पठान (फोटो- @IrfanPathan)
Lanka Premier League: 36 साल के इरफान पठान (Irfan Pathan) ने फरवरी 2019 में आखिरी टी-20 मैच खेला था. वो इन दिनों आईपीएल की कॉमेंट्री कर रहे हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
November 1, 2020, 2:43 PM IST
इस साल लिया था संन्यास
इस साल की शुरुआत में क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास लेने वाले इरफान ने भारत की तरफ से 29 टेस्ट, 120 वनडे ओर 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इरफान ने एलपीएल की तरफ से जारी किये गये बयान में कहा, ‘मैं एलपीएल में कैंडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं. हमारी टीम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मैं लीग में खेलने के लिये तैयार हूं.’
लंबे समय से मैदान से बाहर हैंबता दें कि 36 साल के इरफान पठान ने फरवरी 2019 ने आखिरी टी-20 मैच खेला था. वो इन दिनों आईपीएल की कॉमेंट्री कर रहे हैं. वो पिछले साल रणजी ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर टीम के मेंटोर थे. जम्मू कश्मीर की पिछले साल नॉक आउट स्टेज में पहुंची थी.
ये भी पढ़ें:-ईशान किशन बोले- मां के हाथ का खाना है मेरे ताकतवर शॉट का राज़
आयोजकों को झटका
पिछले हफ्ते फाफ डुप्लेसी, आंद्रे रसेल और डेविड मिलर सहित पांच विदेशी खिलाड़ी पहली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) से हट गए थे. दक्षिण अफ्रीका के मिलर और डुप्लेसी और इंग्लैंड के डेविड मलान इन दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज़ के कारण इस लीग में नहीं खेल पाएंगे वहीं वेस्टइंडीज के रसेल घुटने की चोट के कारण हट गये हैं. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज मानविंदर बिस्ला 21 नवंबर से 13 दिसंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट से हटने वाले पांचवें विदेशी खिलाड़ी हैं. बिस्ला ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी 35 मैच खेले हैं. (भाषा इनपुट के साथ)