इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बसपा उम्मीदवार विक्रम सिंह गहलोत ने भाजपा पर लगाया आरोप।
कांग्रेस के बाद अब बसपा प्रत्याशी ने भी प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। सांवेर से बसपा उम्मीदवार विक्रम सिंह गहलोत ने कहा कि पुलिस की नाक के नीचे शराब बंट रही है। प्रति वोटर को 500 रुपए दिए जा रहे हैं। रात निकलिए, पैसे बांटते हुए उनके दलाल मिलेंगे। चुनाव आयोग से शिकायत के सवाल पर कहा कि मैं शिकायत क्यूं करूं। मेरा गरीब परिवार ही तो ले रहा है पैसा। इस बार वे अपने दिमाग से काम करेंगे, रुपए लेने के बाद भी वे वोट हमें ही देंगे। यदि उन्हें पैसे मिल रहे हैं तो मैं उनके पेट पर लात क्यूं मारूं।
सरकारी नौकरी (अपर कलेक्टर) से रिटायरमेंट के बाद राजनीति में हृदय परिवर्तन पर कहा कि यह हृदय परिवर्तन की बात नहीं है। यदि प्रशासनिक सेवा में हमने काम किया है तो वह भी जनता की सेवा ही थी। यदि हमारा शरीर और दिमाग काम कर रहा है, तो हमें राजनीति में जाकर नजदीक से लोगों की सेवा करनी चाहिए।
चुनाव के पहले मायावती से बातचीत होने को लेकर कहा कि हमारे प्रभारी गौतम साहब भाेपाल आए थे। वहीं पर मेरा इंटरव्यू हुआ और मुझे टिकट दे दिया गया। इंटरव्यू को लेकर कहा कि इसमें हमसे जाना गया कि आप बहुजन समाज और अन्य समाज के लिए किस प्रकार से काम करेंगे। कितने पढ़े-लिखे हैं, गरीबों की सेवा किस प्रकार करेंगे। मेरे अलावा चार-पांच और लोगों ने इंटरव्यू दिए थे।