विजयवर्गीय ने पटेल के समर्थन में ओंकारेश्वर में किया रोड शो

विजयवर्गीय ने पटेल के समर्थन में ओंकारेश्वर में किया रोड शो


खंडवाएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को मांधाता से भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल के समर्थन में रोड शो किया। इसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। ओंकारेश्वर में कार्यकर्ताओं के साथ खुली जीप में बैठकर विजयवर्गीय ने रोड शो किया। रोड शो ओंकारेश्वर के पुराने बस स्टैंड से शुरू होकर जेपी चौक, पुराने पुल से पैदल होते हुए ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करके मंदिर परिसर से होते हुए नए पुल से नृसिंह टेकरी आश्रम पहुंचा। यहां विजयवर्गीय ने संतजनों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान विप्रजनों ने विजयवर्गीय से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग व ममलेश्वर महादेव मंदिर की दर्शन व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा करी। वैदिक पंडित परिषद ओंकारेश्वर ने तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी दिया। इसमें ओंकारेश्वर-ममलेश्वर मंदिर में ब्राह्मणों का रजिस्ट्रेशन करने, ओंकारेश्वर क्षेत्र में वैदिक परंपराओं को सुचारू रखने के लिए शासकीय संस्कृत वैदिक पाठशाला खोलने और ज्योतिर्लिंग मंदिर से संबंधित लिए जाने वाले निर्णय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कई बार शास्त्र सम्मत नहीं होते हैं। प्रशासन कोई भी निर्णय लेने से पहले हमसे चर्चा अवश्य करें, शामिल हैं। इस पर विजयवर्गीय ने भरोसा दिया है।



Source link