IPL 2020: मैच गंवाने के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच जाएगी दिल्ली कैपिटल्स और बैंगलोर, जानिए कैसे?

IPL 2020: मैच गंवाने के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच जाएगी दिल्ली कैपिटल्स और बैंगलोर, जानिए कैसे?


IPL 2020: बैंगलोर और दिल्ली का प्लेऑफ गणित

आईपीएल के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC Vs RCB) की टक्कर अबु धाबी में होगी.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 2, 2020, 3:51 PM IST

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC Vs RCB) की टक्कर होने वाली है. ये मुकाबला इन दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही अहम है. अहम इसलिए क्योंकि अगर ये मुकाबला हारे तो पिछले 2 महीने से की पूरी मेहनत पर पानी फिर सकता है. दरअसल इस मुकाबले में दोनों ही टीमों का प्लेऑफ स्थान दांव पर लगा है. हालांकि प्लेऑफ का गणित कुछ इस तरह का है कि ये दोनों ही टीमें हार के बावजूद प्लेऑफ में जगह बना सकती है. आइए आपको बताते हैं कैसे?

RCB का प्लेऑफ गणित
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. विराट कोहली की टीम 13 मैचों में 7 जीत हासिल कर चुकी है और उसका नेट रनरेट -0.145 है. अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है तो वो दूसरे नंबर पर ही बरकरार रहकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर खेलेगी. अब सवाल ये है कि अगर आरसीबी ने मैच गंवा दिया, तो क्या होगा? आरसीबी ने अगर मैच गंवाया तो भी वो प्लेऑफ में पहुंच सकती है बस शर्त ये है कि उसे 21 से कम रनों से मैच हारना होगा और अगर दिल्ली की टीम लक्ष्य का पीछा करती है तो उसे 18वें ओवर तक विरोधी को जीतने नहीं देना होगा.

ये भी पढ़ें:- पंजाब के कप्तान केएल राहुल का बयान- 1 शॉर्ट रन ने हमें IPL से बाहर कर दियादिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ गणित

दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ का गणित भी आरसीबी की ही तरह है. इस टीम ने भी 13 में से 7 मैच जीते हैं और उसका नेट रनरेट -0.159 है. दिल्ली कैपिटल्स अगर बैंगलोर को हरा देती है तो वो दूसरे स्थान पर पहुंचकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर खेलेगी. वहीं अगर दिल्ली ने मैच गंवा दिया तो उसे 17 रनों से कम अंतर से मैच गंवाना होगा. वहीं अगर आरसीबी लक्ष्य का पीछा करती है तो उसे 18.3 ओवर तक उसे जीतने नहीं देना होगा.





Source link