भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पार्टी में महिलाएं डिजाइनर और कलरफुल मास्क पहने नजर आईं। यह पहली बार है जब महिलाएं अपनी ड्रेस के साथ मास्क की भी मैचिंग करा रही हैं।
राजधानी भोपाल में करवा चौथ के दो दिन पहले प्री-करवा चौथ सेलिब्रेट किया गया। प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन में महिलाएं राजपूताना अंदाज में नजर आईं। यहां सब ट्रेडिशनल ड्रेस पहनें और हाथों पर मेहंदी लगाए हुए थे। सभी ने बॉलीवुड व पंजाबी गानों पर डांस किया। इसके बाद अनेक प्रतियोगिताएं भी हुईं।

पार्टी में शामिल महिलाओं ने फोटो तरह-तरह के पोज बनाकर फोटो खिंचवाए।
एनएच-12 क्रिएटिव वुमन्स क्लब के कार्यक्रम में महिलाओं ने मेरा पति मेरा देवता है पर अपने विचार भी रखे। यंग लेडीज ट्रेडिशनल राजस्थानी गेटअप के साथ काला चश्मा लगाकर शामिल हुईं। इसके साथ मेंबर्स ने खूब सेल्फी ली।

उत्सव के साथ सुरक्षा भी: महिलाओं ने मास्क लगाकर पार्टी का लिया आनंद।
करवा चौथ पार्टी में पहली बार डिजाइनर मास्क में महिलाएं नजर आईं। सभी महिलाएं अपनी ड्रेस की मैचिंग का मास्क लगाए हुए थीं। कोरोना संकट के बाद चलन में आए मास्क को सभी ने अपनाया है। महिलाओं ने डिजाइनर और ड्रेस की मैचिंग के मास्क खरीदना भी शुरू किया है।

करवा चौथ प्री पार्टी में महिलाएं रंगबिरंगे कपड़ों के साथ डिजाइनर ज्वैलरी में भी नजर आईं।

प्री करवाचौथ पार्टी में मां और बेटी कुछ इस तरह राजपूताना अंदाज में दिखे।

प्री करवाचौथ पार्टी में तलवार लेकर टशन में नजर आई महिला

सोलह श्रृंगार के साथ पारंपरिक परिधान में महिलाएं मास्क पहनकर की प्री करवाचौथ पार्टी सेलिब्रेट।