मुंबई इंडियंस अपने मुख्य खिलाड़ियों को आराम दे सकती है (फाइल फोटो )
आईपीएल 2020 (IPL 2020) का आखिरी लीग जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए क्वालिफायर से पहले एक अभ्यास मैच की तरह होगा, वहीं हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए यह प्लेऑफ में स्थान बनाने के लिए आखिरी मौका है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 3, 2020, 3:44 PM IST
हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम ने आखिरकार सही संतुलन बना लिया है. ऋद्धिमान साहा ने बतौर डेविड वॉर्नर के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में प्रभाव छोड़ा है. जेसन होल्डर को मौका देने के बाद से हैदराबाद को ऑल राउंड विकल्प मिला. तेज गेंदबाज होल्डर और संदीप शर्मा ने काफी प्रभावित किया. हैदराबाद के पास राशिद खान और टी नटराजन जैसे गेंदबाज भी मौजूद हैं. टीम उत्साह से भरी हुई है. ऐसे में बदलाव की संभावना कम ही नजर आ रही है. मगर मुंबई को 48 घंटो के अंदर ही पहला क्वालिफायर खेलना है ऐसे में मुमकिन है कि वह अपने मुख्य खिलाड़ियों को आराम दें.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, शहबाज नदीम, संदीम शर्मा, टी नटराजन
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डि कॉक/क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, धवल कुलकर्णी, मिचेल मैक्लेघन