भिंड14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मतगणना सामग्री वितरण स्थल पर चुनाव ड्यूटी पर जाने से पहले भोजन के पैकेट लेते पुलिस जवान।
- दाे विस सीटाें पर 53 प्रत्याशियाें की किस्मत का फैसला करेंगे 4.84 लाख मतदाता
जिले की दो विधानसभा मेहगांव और गोहद सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार की सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। मतदान से पूर्व सोमवार की रात भर भाजपा और कांग्रेस के नेता रूठों को मनाने में जुटे रहे। वहीं बसपा, सपा सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों ने भी गुपचुप बैठकें की। इधर कोरोना काल में हो रहे पहले इस उपचुनाव में मतदान दलों को ईवीएम मशीन के साथ मास्क, सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर, मेडीसिन किट आदि भी सामग्री मुहैया कराई गई। ये सभी दल आज मंगलवार को अपने अपने तय मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराएंगे।
यहां बता दें कि मेहगांव और गोहद सीट पर कुल 53 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। मेहगांव विधानसभा के दो लाख 60 हजार मतदाता 38 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं गोहद के दो लाख 24 हजार मतदाता इस सीट पर उतरे 15 प्रत्याशियों में से अपना नया विधायक का चुनाव करेंगे। हालांकि इन दोनों ही सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। वहीं बसपा भी इन दोनों पार्टियों का समीकरण बिगाड़ने की फिराक में हैं। यही वजह रही कि सोमवार मंगलवार की रातभर भाजपा और कांग्रेस के नेता रूठों को मनाने में जुटे रहे।
मेहगांव
- कुल मतदान केंद्र 378
- संवेदनशील 180
- वेबकास्टिंग 57
- प्रत्याशी 38
- सीसीटीवी 57
गोहद
- कुल मतदान केंद्र 327
- संवेदनशील 135
- वेबकास्टिंग 50
- प्रत्याशी 15
- सीसीटीवी 50
मेहगांव व गोहद में आज नहीं चलेंगे वाहन
आज मंगलवार को मेहगांव और गोहद विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध मंगलवार की सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक प्रभावशील रहेगा। हालांकि इस प्रतिबंधात्मक आदेश से उपचुनाव में लगे शासकीय एवं अधिग्रहित वाहन मुक्त रहेंगे।
315 संवेदनशील केंद्रों पर रहेगी विशेष नजर
मेहगांव के कुल 378 मतदान केंद्रों में 180 और गोहद के कुल 327 मतदान केंद्रों में 135 संवदेशनील केंद्रों पर विशेष नजर रहेगी। इन केंद्रों पर पुलिस ने केंद्रीय रिर्जव बल के 5-5 सशस्त्र जवान तैनात किए हैं। एएसपी संजीव कंचन के अनुसार प्रत्येक हर 5 से 7 मिनट में एक फ्लाइंग पार्टी प्रत्येक मतदान केंद्र पर पहुंचेगी।
वोटर आईडी नहीं है तो इन दस्तावेज से कर सकते हैं वोटिंग
वोटर आईडी या मतदाता पर्ची लेकर वाेट डालने जाएं। यदि यह दोनों ही आपके पास नहीं है तो पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक-डाकघर की ओर से जारी पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड आदि से भी वोट डाल सकते हैं।
कोरोना काल के चुनाव में आपके सवाल और जवाब
- क्या कोरोना के कारण मतदान का समय बढ़ाया है? -हां, इस बार दो घंटे अधिक मिलेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
- यदि कोई व्यक्ति मतदाता को पैसों का लालच देता है तो उसकी शिकायत कहां करें? -इसके लिए कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1950 और सामान्य प्रेक्षक श्रीकांत शास्त्री (आईएएस) के नंबर 9399558510 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं।
- क्या मतदान केंद्र कोरोना के हिसाब से सुरक्षित है? -कोरोना को ध्यान में रखकर ही सभी मतदान केंद्रों पर दो दरवाजे, मतदान से पहले सफाई और सैनेटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी।
- किसी को मतदान के दौरान कोरोना के लक्षण दिखे तो आप क्या करेंगे? -मतदान के दौरान व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्हें अलग बैठाया जाएगा। उनके पीपीई किट और मास्क भी उपलब्ध रहेंगे। इनका मतदान अंतिम एक घंटे में होगा।
- कंटेनमेंट क्षेत्र में रहने वाले लोग कैसे मतदान करेंगे? जिनके परिवार में कोरोना पॉजिटिव मरीज है, वे मतदान के अंतिम घंटे में केंद्र जाकर वोट डाल सकते हैं।