लापरवाही:जिला अस्पताल में कचरे में पड़ी थी भाप मशीन, जरूरत पड़ी तो साफ कर बच्ची को दी गई भाप

लापरवाही:जिला अस्पताल में कचरे में पड़ी थी भाप मशीन, जरूरत पड़ी तो साफ कर बच्ची को दी गई भाप


खरगोन20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भांप मशीन को कोने में पटक दी है। इस पर पोंछा लगाने का वाईपर रख दिया है। रविवार रात को वैष्णवी कॉलोनी के कमलेश कुशवाह की छह माह की बालिका की तबीयत बिगड़ी तो वह जिला अस्पताल ले गए। यहां शिशु वार्ड में भांप के लिए नर्स ने भांप मशीन को साफ किया और बालिका को भांप दी। कमलेश ने कहा कि अव्यवस्थाओं के बाद साफ-सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जाता है। पलंग पर फटा गद्दा है।



Source link