शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
आंकड़े बताते हैं कि मध्य प्रदेश में अपने सात महीने के कार्यकाल में शिवराज सरकार ने बुधवार को दसवीं बार कर्ज लिया है. जिसके बाद सरकार 11 हजार 500 करोड़ का कर्ज ले चुकी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 5, 2020, 8:47 AM IST
भोपाल. देश भर में फैली कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकारों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भी अछूती नहीं है. जानकारी के मुताबिक शिवराज सरकार ने पिछले 30 दिन में चौथी बार बाजार से कर्ज लिया है. सरकार ने एक बार फिर एक हजार करोड़ का कर्ज लिया है. इससे पहले सात, 13 और 21 अक्टूबर को भी सरकार ने बाजार से एक-एक हजार करोड़ का कर्ज लिया था. ऐसे में आंकड़े बताते हैं कि मध्य प्रदेश में अपने सात महीने के कार्यकाल में शिवराज सरकार ने बुधवार को दसवीं बार कर्ज लिया है. जिसके बाद सरकार 11 हजार 500 करोड़ का कर्ज ले चुकी है.