शर्मा ने कहा, कमलनाथ ने अपनी हार स्वीकार कर ली है.
मुरैना में मतदान के दौरान फायरिंग (Firing) की घटना पर वीडी शर्मा ने कहा क्रिया की प्रतिक्रिया होती है. हार का ठीकरा किसके सिर फोड़ना है उसकी पूरी प्लानिंग कांग्रेस (Congress) कर रही है.
मध्य प्रदेश में उपचुनाव की वोटिंग के बाद भी सियासत जारी है. सभी उम्मीदवारों की जीत-हार मशीन में कैद हो गई है. अब 10 नवंबर को परिणाम आएंगे, लेकिन तब तक नेताओं की जुबानी जंग जारी है.प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह जब तक मध्यप्रदेश में रहेंगे तब तक गुंडागर्दी हावी रहेगी. इसी के दम पर वह सत्ता में रहे हैं और अब कमलनाथ भी उसी ट्रैक पर चल रहे हैं. शर्मा ने कहा, कमलनाथ ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. मुरैना में मतदान के दौरान गोली चलने की घटना पर वीडी शर्मा ने कहा क्रिया की प्रतिक्रिया होती है. हार का ठीकरा किसके सिर फोड़ना है उसकी पूरी प्लानिंग कांग्रेस कर रही है.
नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंजनरोत्तम मिश्रा ने भी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर तंज कसा. उन्होंने कहा कांग्रेस पूरी सीटें जीतने का दावा कर रही है. जबकि उसे पता है कि जनता उसे इस बार एक भी सीट नहीं जीतने देगी. यही कारण है कि अब कांग्रेस कार्यालय का सामान समेटने की बारी आ गई है. उन्होंने कमलनाथ के जीत के बयान पर कहा जो अपनी सरकार नहीं बचा पाए वो आगे कैसे काम करेंगे.