विवाद का कारण बन रही सब्जी मंडी: बस संचालकों और सब्जी विक्रेताओं में हो रहे विवाद , बस स्टैंड पर प्रशासन ने स्थानांतरित की थी सब्जी मंडी

विवाद का कारण बन रही सब्जी मंडी: बस संचालकों और सब्जी विक्रेताओं में हो रहे विवाद , बस स्टैंड पर प्रशासन ने स्थानांतरित की थी सब्जी मंडी


सिवनीमालवा20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

काेराेना लाॅकडाउन के समय नए बस स्टैंड पर स्थानांतरित की गई सब्जी मंडी अब विवाद का कारण बन रही है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद ऑटो रिक्शा चलने के कारण अब सब्जी मंडी में ऑटो और सब्जी विक्रेताओं में विवाद हाे रहे हैं।

बस संचालकों और ऑटो रिक्शा चालकों का कहना है कि हम कई वर्षों से अपने वाहन यहीं खड़े करते चले आ रहे हैं और सब्जी विक्रेताओं के दुकान लगा लेने के कारण वाहन खड़े करने में परेशानी होती है, वहीं सब्जी विक्रेता वाहन खड़ा करने पर विवाद करते हैं।

वहीं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि हमें एसडीएम और नपा ने यहां सब्जी दुकानें लगाने के लिए जगह दी है और ऑटो और बस संचालक हमें यहां से हटाने के लिए हमसे विवाद कर रहे हैं। सब्जी व्यवसायी देवेश कुशवाह द्वारा बताया गया कि मंडी परिसर में ऑटो चालकों द्वारा ऑटो खड़े कर दिए जाते हैं जिससे आए दिन विवाद होता है।

बस संचालकों का कहना है कि बसों और ऑटो खड़ा करने के लिए कहीं जगह नहीं है। प्रशासन को मंडी की जगह पुनः स्थानांतरित करनी चाहिए, जिससे कि बस संचालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।



Source link