- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Six Places Near Dharka Bhavan Stolen, Broke The Locks Of The Cowboys Took Them To The Camera
उज्जैन21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गुलेल से कैमरे को तोड़ता चोर।
चिमनगंज थाना क्षेत्र में शराब गौदाम के पास बदमाशों ने छह गौदामों के ताले तोड़ वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों के हाथ जो लगा वह ले गए। कुछ जगह से सीसीटीवी कैमरे और उसकी डीवीआर भी निकाल ली ताकि कोई सुराग नहीं मिल सके लेकिन फिर भी एक जगह बदमाश कैमरे में कैद हो गए।
रात में बदमाशों ने बागड़िया एजेंसी, माहेश्वरी दोना पत्तल, चांदनी इंटरप्राइजेस, एआर डिस्पोजल व एक खाली गौदाम में भी वारदात की। बुधवार सुबह घटना की जानकारी लगते ही सारे व्यापारी इकठ्ठा हो गए व चिमनगंज थाने में शिकायत करने पहुंचे।
बागड़ियां एजेंसी विशाल जैन समेत अन्य व्यापारियों ने आरोप लगाया कि थाने पर शिकायत करने पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी परिहार व एक अन्य ने मदद करने की बजाय बदसलूकी की।
तीन हजार की चिल्लर व म्यूजिक सिस्टम भी चोरी
व्यापारियों ने बताया कि माहेश्वरी दोना पत्तल से बदमाश सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर ले गए। कालू भैय्या के गौदाम से तीन हजार रुपए की चिल्लर व म्यूजिक सिस्टम, एआर डिस्पोजेबल व नरेंद्र तिलक के खाली गोदाम से बदमाश कुछ ले जा नहीं पाए।
पुलिस को शिकायत कर दी है व फुटेज भी उपलब्ध कराते हुए यह भी बताया है कि पहले भी बदमाश कई बार वारदात कर चुके है।