कलेक्टर की कार्रवाई: जिला अस्पताल की स्थापना शाखा के प्रभार से हटाए गए यादव को कलेक्टर ने किया सस्पेंड

कलेक्टर की कार्रवाई: जिला अस्पताल की स्थापना शाखा के प्रभार से हटाए गए यादव को कलेक्टर ने किया सस्पेंड


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Collector Suspended Yadav Who Was Removed From The Charge Of The Establishment Of The District Hospital

उज्जैन21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

  • नर्स के मेडिकल अवकाश को लेकर प्रभारी सिविल सर्जन से किया था विवाद

जिला अस्पताल की स्टॉफ नर्स के मेडिकल अवकाश की अवधि बढ़ाने को लेकर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. महेश मरमट से विवाद करना पूर्व स्थापना प्रभारी और जननी सुरक्षा के प्रभारी ओम यादव को महंगा पड़ा है। उन्हें बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने सस्पेंड कर दिया है।

पूर्व स्थापना प्रभारी यादव अपनी बहन स्टॉफ नर्स का मेडिकल अवकाश और बढ़वाना चाहते थे। वे मेडिकल सर्टिफिकेट और आवेदन लेकर सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे थे। कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए डॉ. मरमट ने अवकाश की अवधि बढ़ाने से इंकार करते हुए स्टॉफ नर्स को मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने की बात कही थी।

यादव अवकाश का आवेदन सिविल सर्जन के हाथ से लेकर चले गए थे, जो अनुशासनहीनता में आता है। इसके लिए डॉ. मरमट ने 3 अक्टूबर को यादव को स्थापना शाखा के प्रभार से हटाकर जननी सुरक्षा का जिम्मा सौंपते हुए चरक में पदस्थ किया था।

कार्रवाई का प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा था। जांच के बाद कलेक्टर सिंह ने यादव को निलंबित कर दिया। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. मरमट ने बताया कोरोना संक्रमण काल में स्टॉफ की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अवकाश को बढ़ाने से इंकार किया था।

स्वास्थ्य विभाग के किसी भी कर्मचारी को मेडिकल अवकाश चाहिए होता है तो उन्हें मेडिकल बोर्ड से जांच करवाना होती है।



Source link