- बिना उचित कारण के चेन खींचने पर आरपीएफ ने दो मामलों में की कार्रवाई
दैनिक भास्कर
Jun 30, 2020, 05:59 AM IST
होशंगाबाद. निजामुद्दीन से एर्नाकुलम जा रही स्पेशल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री की नींद नहीं खुली तो बुदनी और होशंगाबाद के बीच चेन खींचकर ट्रेन रोक दी। दूसरी ओर इटारसी जंक्शन पर एक सीट पर दो दावेदार होने के विवाद में मुजफ्फरपुर-सूरत स्पेशल एक्सप्रेस को चेन खींचकर रोका गया। आरपीएफ ने दोनों मामलों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने का केस दर्ज किया है।
मामला 1 : निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में बुदनी-होशंगाबाद स्टेशनों के बीच चेन खींच कर ट्रेन रोकी गई। गाड़ी में तैनात अारपीएफ हेड कांस्टेबल तरुण कुमार ने जांच में पाया कि भिंड के 53 वर्षीय एक यात्री शीशुपाल ने ट्रेन के एसी कोच ए-3 की जंजीर खींची है। वे ग्वालियर से भोपाल की यात्रा कर रहे थे। भोपाल में नींद नहीं खुलने के कारण बुदनी के आगे चेन पुलिंग कर दी। पुलिस ने उन पर केस दर्ज कर दिया।
मामला 2 : मुजफ्फरपुर-सूरत स्पेशल एक्सप्रेस में कोच क्रमांक S-11 से चेन पुलिंग होने पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने स्टॉफ के साथ 28 जून को इटारसी में कोच अटेंड किया। कोच में 28 वर्षीय संदीप परिहार निवासी बायडोली सूरत गुजरात ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी थी। यात्री ने बताया उनकी सीट पर कोई अन्य यात्री सोया हुआ है। जो सीट अपनी बता रहा है। उक्त यात्री का टिकट चेक किया तो वह कोच S/11 बर्थ नंबर 3 व 5 का पाया गया।