Royal Enfield Meteor 350
अब लंबे इंतज़ार के बाद रॉयल एनफील्ड की नई बाइक भारत में लांच हो गई है. Royal Enfield ने Meteor 350 को आज भारत में लॉन्च कर दिया है. जानिए इस बाइक की कीमत.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 6, 2020, 2:19 PM IST
बाइक में खास है ये नया इंजन
Royal Enfield Meteor 350 में BS6 कंप्लायंट 349 cc का एयर कुल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 20.5hp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह धांसू बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई है. मीटियर 350 में पहली बार रॉयल एनफील्ड ने स्मार्ट कनेक्टिविटी दी है, जिससे आप रॉयल एनफील्ड ऐप की मदद से अपने फोन से कनेक्ट और कंट्रोल कर सकते हैं. साथ ही फोन से ही नेविगेशन कनेक्ट कर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देख सकते हैं.
वेरियंट और कीमतरॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के शुरुआती वेरियंट Fireball की कीमत 1,75,825 रुपये है. वहीं स्टेलर वेरियंट की कीमत 1,81,342 रुपये है. टॉप मॉडल वेरियंट सुपरनोवा की कीमत 1,90,536 रुपये है. इसे 15 से ज्यादा फ्यूल टैंक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.
Royal Enfield Meteor 350 के स्पेसिफिकेशन
रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आप गियर पोजिशन के साथ ही odometer, fuel gauge, ट्रिप मीटर और सर्विस रिमाइंर जैसे फीचर्स भी देख सकेंगे. Royal Enfield Meteor 350 के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल चैनल ABS, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, LED DRL वाले सर्कुलर हैलोजन हेडलेंप, LED टेल लैंप और 41एमएम टेलिस्कोपिक फोर्क्स लगे हैं. इसके साथ ही इसकी सीट भी काफी कंफर्टेबल रखी गई है.