दिवाली से पहले होंडा ने अपनी कारों पर आकर्षक ऑफर की घोषणा की.
दिवाली (Diwali) से पहले होंडा ने अपनी कार की विस्तृत रेंज Honda CR-V, Honda Civic, Honda Amaze, Honda City, Honda WR-V और Honda Jazz पर आकर्षक ऑफर की घोषणा की है. यदि आप दिवाली से पहले इन कारों को खरीदते है तो आपको 7.10 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन की सुविधा मिलेगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 8, 2020, 5:47 AM IST
Honda CR-V पर ऑफर – होंडा की CR-V कार की शुरुआती कीमत 28 लाख 27 हजार रुपये है. कंपनी इस कार पर आपको 52 प्रतिशत तक बायबैक का ऑफर दे रही है. इसके अलावा इस कार पर कस्टमर को तीन साल तक की वारंटी भी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के डीलर वसूल रहे है मनमाफिक दाम, जानें इसकी सही कीमत
Honda Civic पर ऑफर – होंडा की Civic कार की शुरुआती कीमत दिल्ली एक्स-शोरुम 20 लाख 61 हजार रुपये है. वहीं इसका टॉप मॉडल 25 लाख 60 हजार रुपये का है. कंपनी की ओर से इस कार पर 2.5 लाख रुपये तक के बेनिफिट दिए जा रहे हैं.Honda Amaze पर ऑफर – होंडा की Amaze कार की शुरुआती कीमत दिल्ली एक्स-शोरुम 6 लाख 17 हजार रुपये है. वहीं इसका टॉप मॉडल 9 लाख 99 हजार रुपये का है. कंपनी की ओर से इस कार पर 47 हजार रुपये तक के बेनिफिट दिए जा रहे हैं.
Honda City पर ऑफर – होंडा City कार की शुरुआती कीमत दिल्ली एक्स-शोरुम 10 लाख 89 हजार रुपये है. वहीं इसका टॉप मॉडल 14 लाख 64 हजार रुपये का है. कंपनी की ओर से इस कार पर 30 हजार रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा हैं.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में 7 दिनों में मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस, नहीं करना होगा लंबा इंतजार, ऐसे करें आवेदन
Honda WR-V पर ऑफर – Honda WR-V कार की शुरुआती कीमत दिल्ली एक्स-शोरुम 8 लाख 49 हजार रुपये है. वहीं इसका टॉप मॉडल 10 लाख 99 हजार रुपये का है. इस कार पर कंपनी की ओर से 40 हजार रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा हैं.
Honda Jazz पर ऑफर – Honda Jazz की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरुम कीमत 8 लाख 57 हजार रुपये है. वहीं इसका टॉप मॉडल 11 लाख 10 हजार रुपये का है. कंपनी की ओर से इस कार पर 40 हजार रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा हैं.