- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Did Not Pay The Old Money, Did Not Reach To Ask For The New One, Then Attacked The Neck Of The Eunuch With A Knife
इंदौर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
द्वारकापुरी थाने में किन्नर पर हुए हमले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस
- मल्टी में रहने वाले दोस्त को दिए थे पैसे
इंदौर.थाना द्वारकापुरी क्षेत्र में किन्नर पर हमले का मामला सामने आया है। पैसे के लेनदेन को लेकर किन्नर के दोस्त ने ही उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में किन्नर और उसकी मां घायल हुए हो गए हैं।
द्वारकापुरी क्षेत्र की दिग्विजय मल्टी में रहने वाले किन्नर गुंजन ने इसी मल्टी में रहने वाले संतोष को 10 हजार रुपए उधार दिए थे। गुंजन उससे पैसे वापस मांग रहा था। रविवार को संतोष और पैसे मांगने के लिए गुंजन के घर पहुंचा था। इस दौरान गुंजन ने उससे पहले पुराने पैसे देने का कहा, जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। वहीं विवाद बढ़ने पर संतोष ने किन्नर गुंजन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू गुंजन के गले के पास लगा। वहीं बीच बचाव करने पहुंची गुंजन की मां पर भी संतोष ने हमला कर दिया था। उन्हें भी पीठ पर चाकू से घाव हो गए हैं। घटना के बाद आरोपी मल्टी में खून से सना चाकू लहराते हुए भाग गया। दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
द्वारकापुरी थाने के एसआई एस. एन. पांडे के मुताबिक पैसों के लेनदेन को लेकर हुई इस घटना के बाद संतोष और उसका पूरा परिवार फरार हो गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल संतोष का कोई पुराना रिकॉर्ड सामने नहीं आया है।