Indore: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के रिश्तेदार कर रहे थे अवैध खनन, लगाया 5.09 करोड़ का जुर्माना

Indore: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के रिश्तेदार कर रहे थे अवैध खनन, लगाया 5.09 करोड़ का जुर्माना


पूर्व मंत्री जीतू पटवारी.

कलेक्टर ने बताया कि खोदी गई मुरम की रायल्टी 16 लाख 97 हजार 530 रुपये बनती है. खनिज अधिनियम के तहत अवैध खनन पर 30 गुना जुर्माना लगाने का प्रविधान है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 8, 2020, 5:21 PM IST

इंदौर. इंदौर (Indore) में अवैध खनन (Illegal mining) के मामले में जिला प्रशासन (District administration) ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) के रिश्तेदारों पर पांच करोड़ नौ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने बताया कि राऊ क्षेत्र के कैलोद करताल में करीब पांच महीने पहले शासकीय जमीन से मुरम का अवैध खनन करने पर प्रशासन, खनिज विभाग और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा था, तब से मामले की सुनवाई अपर कलेक्टर कोर्ट में चल रही थी. सुनवाई के बाद अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने बिजलपुर के रहनेवाले चेतन अनिल पटवारी और कुणाल मुकेश पटवारी पर ये जुर्माना लगाया है.

अवैध खनन पर 30 गुना ज्यादा जुर्माने का प्रावधान

कलेक्टर ने बताया कि खोदी गई मुरम की रायल्टी 16 लाख 97 हजार 530 रुपये बनती है. खनिज अधिनियम के तहत अवैध खनन पर 30 गुना जुर्माना लगाने का प्रविधान है. इसे देखते हुए प्रशासन ने अधिकतम जुर्माना लगाया है.

खनिज और राजस्व की टीम ने की थी छापामारीदरअसल, 19 जून को बिचौली हप्सी तहसील के अंतर्गत कैलोद करताल में शासकीय भूमि पर मुरम का खनन किया जा रहा था. उस समय एसडीएम की अगुआई में खनिज और राजस्व की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी की कार्रवाई की थी. मौके से बिना नंबर की एक पोकलेन मशीन और मुरम से भरा डंपर जब्त किया गया था. जांच में पाया गया कि खनन का ये कार्य पोकलेन मालिक चेतन पटवारी और कुणाल पटवारी बिना अनुमति के कर रहे हैं.

जब्ती के दौरान विवाद करने का मामला दर्ज है

जब्ती की कार्यवाही के दौरान अवैध खनन करने वालों ने शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों से विवाद भी किया था. इसका प्रकरण तेजाजी नगर थाने में दर्ज है. बताया जाता है कि इस जगह पर शासकीय जमीन पर लंबे समय से अवैध खनन कर मुरम बाजार में बेची जा रही थी, जिस पर जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की थी.





Source link