दिल्ली कैपिटल्स
IPL 2020: कई सालों के बाद दिल्ली के फैन्स को निराशा से बाहर आकर ख़ुशी का इजहार करने का मौका मिला. ट्विटर पर दिल्ली कैपिटल्स के फैन्स का जश्न दिखाई भी दिया और यह सबसे अलग था.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 9, 2020, 2:59 PM IST
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2020 के दूसरे क्वालीफायर में हराकर तेरह सालों में पहली बार इस मुकाम पर पहुंचने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हालांकि खराब प्रदर्शन के मामले में अब भी दिल्ली का नाम आता है लेकिन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पिछले दो सीजन में इस टीम ने लगातार प्लेऑफ़ में जगह बनाई और इस बार एक कदम आगे आते हुए फाइनल तक का सफर तय कर लिया है.
Delhi Capitals be like : pic.twitter.com/zYlMRboc2G
— overthinker (@Pratham80885986) November 8, 2020
कई सालों के बाद दिल्ली के फैन्स को निराशा से बाहर आकर ख़ुशी का इजहार करने का मौका मिला. ट्विटर पर दिल्ली कैपिटल्स के फैन्स का जश्न दिखाई भी दिया और यह सबसे अलग था. सोशल मीडिया पर अपने जश्न के लिए लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के फैन्स ने अलग-अलग मीम बनाकर शेयर किये. फैन्स के साथ वीरेंदर सहवाग भी शामिल नजर आए, उन्होंने सलमान खान के गाने की फोटो डालकर पोस्ट किया, जिसमें ऐसा पहली बार हुआ है 17-18 सालों वाले लिरिक्स लिखे गए हैं.
#MarcusStoinis to the rest of the #DelhiCapitals squad. pic.twitter.com/ZoTEQ4jCvz
— Haris Bin Akram (@HarisBinAkram7) November 9, 2020
Congratulations #DelhiCapitals on reaching the finals. The only active IPL team to have not ever played a final makes it to the final. 2020… Aur bahut kuch dikhayega.#DCvSRH pic.twitter.com/M80Mth8B8J
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 8, 2020
सबसे ख़ास बात यह रही कि फैन्स ने अलग-अलग फिल्मों के गाने, डायलॉग आदि शेयर करते हुए दिल्ली की जीत की ख़ुशी दर्शाई. दर्शकों ने मैच खत्म होते ही अपने मीम के मजेदार ट्वीट शेयर करना शुरू किया और लोगों ने भी इन्हें ख़ासा पसंद किया.