Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इदौर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर वन विभाग के सुपुर्द किया गया है।
चार दो मुंह वाले सांप लेकर साधु के वेश में घूम रहे तीन व्यक्तियों को एमजी रोड पुलिस ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा है। साधु के वेश में यह भिक्षा मांगते हुए जा रहे थे। झोले में सांप एक साथ भरे हुए थे। एमजी रोड पुलिस के जवान को झोले में हलचल दिखी तो एक उन्होंने झोला खुलवाया। जहां एक साथ चार सांप देखकर आरोपियों को थाने पर बैठा लिया। ऐसी शंका है कि दिवाली में ये तंत्र क्रिया के लिए सांपों का उपयोग करने वाले थे।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में देवगुराडिय़ा से सांप पकड़ना बताया है। हालांकि यह सांप देवगुराड़िया तरफ नहीं पाए जाते हैं। पूछताछ में यह बताया कि सांप के दर्शन करवाकर भिक्षा मांगते हैं। जबकि दो मुंहा सांप फन नहीं फैला पाता। वहीं, इनको एक झोले में भर रखा था। इंदौर में इस तरह के सांपों की तस्करी काफी होती है। तांत्रिक क्रिया के साथ-साथ शारीरिक ताकत बढ़ाने के लिए भी यह सांप चोरी-छिपे बेचे जाते हैं।
आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, चारों सांप को कोर्ट की अनुमति के बाद जंगलों में छुड़वाया जाएगा। एक खास बात यह भी है कि इस तरह के सांप की धरपकड़ क्राइम ब्रांच और पुलिस ही करती है। वन विभाग को तस्करी की जानकारी नहीं मिलती। पुलिस के द्वारा आरोपी सौंपे जाने के बाद भी यह रैकेट तक नहीं पहुंच पाते।