The spectacle of the death of the poor; 20 people kept making video, wife kept husband’s body in ambulance, daughter kept pleading for help | गरीब की मौत का तमाशा; वीडियो बनाते रहे 20 लोग, पत्नी ने एंबुलेंस में रखवाया पति का शव, बेटी लगाती रही मदद की गुहार

The spectacle of the death of the poor; 20 people kept making video, wife kept husband’s body in ambulance, daughter kept pleading for help | गरीब की मौत का तमाशा; वीडियो बनाते रहे 20 लोग, पत्नी ने एंबुलेंस में रखवाया पति का शव, बेटी लगाती रही मदद की गुहार


  • विधाधर चौक के पास बने प्रतीक्षालय में एक गरीब परिवार करीब एक साल से रह रहा है, परिवार का मुखिया शराब पीने की आदी था
  • महिला की बेटी ने बताया कि उसके पिताजी तीन महीने से बीमार थे, मां उनके लिए दवाई लेकर आती थी। लेकिन वो दवाई नहीं खाते थे

दैनिक भास्कर

Jul 05, 2020, 06:24 PM IST

खजुराहो. शनिवार सुबह यहां विधाधर चौक के पास बने प्रतीक्षालय में रह रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की बेटी सड़क पर लोगों को रोक-रोककर मदद की गुहार लगाती रही। किसी ने अस्पताल में फोन किया तो शव लेने एंबुलेंस आ गई। सड़क पर भीड़ देख लोगों का मजमा लग गया। करीब 20 लोग वीडियो बनाने में मशगूल थे। पत्नी अस्पताल से आए कर्मचारियों की मदद से शव को शव वाहन में रखवाया। 

जानकारी के अनुसार विधाधर चौक के पास बने प्रतीक्षालय में एक गरीब परिवार करीब एक साल से रह रहा है। परिवार का मुखिया शराब पीने की आदी था। उसकी पत्नी मजदूरी कर अपने दो बच्चों का लालन पोषण कर रही थी। शनिवार सुबह महिला के पति की मौत हो गई। महिला की बेटी ने बताया कि उसके पिताजी तीन महीने से बीमार थे, मां उनके लिए दवाई लेकर आती थी। लेकिन वो न तो दवाई खाते और न ही खाना ही खाते थे। आज वो मर गए। कोई मदद करने नहीं आ रहा है। कोई हमारी मदद कर दो। बच्ची ने बताया कि हमारी दो बहने ललितपुर में रहती हैं उन्होंने भी आने से मना कर दिया है।

महिला का पति 3 महीने से बीमार था, बेटी ने बताया कि उसके पापा दवाई भी नहीं खाते थे।

सड़क पर मदद की गुहार लगा रही बच्ची की बात सुन किसी अज्ञात शख्स ने अस्पताल और पुलिस को फोन कर दिया। थोड़ी देर बाद शव वाहन के साथ दो कर्मचारी पीपीई किट पहनकर आ गए। सड़क पर शव वाहन खडा देख सड़क से गुजर रहे लोगों की भीड़ लग गई। करीब 20 लोग वीडियो बनाने में लग गए। पीपीई किट पहने कर्मचारियों की मदद से महिला ने अपने पति का शव एंबुलेंस में रखवाया और फिर मुक्तिधाम में जाकर महिला ने बेटे की मदद से पति का अंतिम संस्कार किया। 



Source link