- राजनाथ सिंह के आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे भोपाल पहुंचने के बाद विभागों का आवंटन किया जाएगा
- नरेन्द्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सौर ऊर्जा पावर प्लांट का लोकार्पण कार्यक्रम 10 जुलाई को करेंगे
दैनिक भास्कर
Jul 05, 2020, 09:11 PM IST
भोपाल. केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलने दिल्ली गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा उनके भोपाल पहुंचते ही कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, खाद्य मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात की है। उनका पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 750 मेगावाट क्षमता वाले रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पित कर राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा।
राजनाथ सिंह के आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे भोपाल पहुंचने के बाद विभागों का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने 2017 में डीआरडीओ के लिए मुरैना जिले में 324 हेक्टेयर जमीन निशुल्क दी थी। तब बात हुई थी कि इसके बदले में चंबल में एक सैनिक स्कूल खोला जाएगा। रक्षा मंत्री ने मुझे आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री की केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर किया आमंत्रित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री आर.के. सिंह से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को रीवा में एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा पावर प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 750 मेगावाट क्षमता वाले रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पित कर राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा। पिछले दिल्ली दौरे में प्रधानमंत्री ने इसकी स्वीकृति दे दी है। सौर ऊर्जा पावर प्लांट का लोकार्पण कार्यक्रम 10 जुलाई को होगा। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह ने रीवा अल्ट्रा मैगा परियोजना के कार्यक्रम में शामिल होने की अपनी सहमति देते हुए अन्य विषयों पर हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
चम्बल संभाग में शीघ्र ही सैनिक स्कूल खोला जायेगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने चम्बल संभाग के भिण्ड-मुरैना जिले में सैनिक स्कूल खोलने की मांग केन्द्रीय रक्षा मंत्री से की। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह मांग काफी अरसे से लम्बित है। सन 2017 में रक्षा मंत्रालय के संस्थान डी.आर.डी.ओ. के लिए 334 हेक्टेयर जमीन राज्य सरकार द्वारा दी गयी थी। तब तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके एवज में चम्बल संभाग में सैनिक स्कूल खोले जाने की बात कही थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सैनिक स्कूल के लिए राज्य सरकार ने जमीन भी चिन्हित कर ली है। उन्होंने कहा कि भिण्ड-मुरैना जिले के लगभग हर घर से एक नौजवान सेना में भर्ती होता है और देश की सीमाओं की रक्षा करता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र में सैनिक स्कूल खुलने से यहाँ के युवा न केवल जवान बनकर निकलेंगे बल्कि सेना में बड़े अघिकारी भी बनेंगे और देश की सीमाओं की रक्षा में अपना योगदान देंगे।
मुख्यमंत्री की केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान से भी मिले
मुख्यमंत्री केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान के निवास पर मुलाकात कर गेहूं उपार्जन, बोनस और प्रवासी मजदूरों के राशन से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में प्रदेश में 73.70 लाख मीट्रिक टन किसानों द्वारा गेहूं उपार्जित किया गया था जिसमें से केन्द्र सरकार ने 67.25 लाख मीट्रिक टन को ही केन्द्रीय पूल में मान्य किया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आग्रह किया कि शेष 6.45 लाख मीट्रिक टन गेहूं को भी केन्द्रीय पूल में शीघ्र शामिल किया जाय, जिससे किसानों को इसका भुगतान किया जा सके। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को दिये जाने वाले राशन के संबंध में बताया कि प्रदेश में लगभग 13 लाख प्रवासी मजदूर लौटे हैं, जिनमें से लगभग 1 लाख 90 हजार मजदूरों के पास राशनकार्ड फिलहाल उपलब्ध नहीं होने से उन्हें राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।