Gambling In Bhopal; 4 Juaari Arrested By Madhya Pradesh Police | बदमाश ने खुद को ब्लैड मारकर किया लहूलुहान, बोला पुलिस असली आरोपी को नहीं पकड़ती, मंत्री का हाथ है उन पर

Gambling In Bhopal; 4 Juaari Arrested By Madhya Pradesh Police | बदमाश ने खुद को ब्लैड मारकर किया लहूलुहान, बोला पुलिस असली आरोपी को नहीं पकड़ती, मंत्री का हाथ है उन पर


  • मौके से जुए की फड़ से जब्त वाहन की पूछताछ के लिए पुलिस उसकी तलाश कर रही
  • पुलिस ने चार आरोपियों से डेढ़ लाख रुपए, एक कार, 10 दो पहिया वाहन और 6 फोन

दैनिक भास्कर

Jul 05, 2020, 08:23 PM IST

भोपाल. भोपाल की छोला मंदिर पुलिस के जुए की फड़ पर दबिश देकर 4 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया। पुलिस को मौके से एक कार, 10 दो पहिया वाहन और 6 फोन भी मिले। मौके से जब्त एक गाड़ी के संबंध में पुलिस ने बदमाश लल्लू रईस की तलाश शुरू कर दी। इसका पता चलते ही रईस ने खुद को ब्लैड मारकर घायल कर लिया। आरोपी ने दोनों हाथों, सीने और पेट पर रेजर से कई जख्म बना लिए। आरोपी ने एक वीडियो जारी करते हुए पुलिस पर असली आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के भी आरोप लगाए हैं। इधर पुलिस ने चार आरोपियों से करीब डेढ़ लाख रुपए नकद जब्त किए हैं। 

पुलिस ने मौक से 1 कार, 10 दो पहिया वाहन और 6 मोबाईल फोन भी जब्त किए।

छोलामंदिर पुलिस को शनिवार रात ग्राम भानपुर में रोहित पंडित के घर पर जुआ की फड़ लगने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम ने दबिश देकर मौके से 4 लोगों को जुआ खेलते पकड़ लिया। उनके पास से कुल 1,41,100 रुपए भी जब्त किए गए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान 50 साल के भगवानदास, 62 साल के सुबोध शर्मा, 45 साल के रमेश दांगी और 31 साल के पिंटू यादव के रूप में हुई। पुलिस ने मौक से 1 कार, 10 दो पहिया वाहन और 6 मोबाइल फोन भी जब्त किए। इसक आधार पर पुलिस रीतेश, अशोक, गुलफाम, ठाकुर, अजय, रईस मिया, अमजद, नीतेश खटीक एवं अन्य आरोपियो की भी तलाश कर रही है।  

छोला मंदिर पुलिस ने इन्हीं चार आरोपियों को जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़ा। उसके बाद से ही पुलिस लल्लू रईस की तलाश कर रही है।

पहले भी करता रहा इसी तरह 
छोला पुलिस की जुआ पकड़ने की कार्रवाई पर बदमाश लल्लू रईस ने एक वीडियो जारी किया। इसमें उसने कहा कि भाई उसकी गाड़ी लेकर जुआ खेलने गया था। असल लोगों पर कार्रवाई नहीं करती है। मेरा इस जुए से कोई सबंध नही फिर भी पुलिस मुझको बार-बार परेशान करती है। पुलिस से तंग आकर में पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगा। इधर पुलिस का कहना है कि पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए लल्लू हमेशा इसी तरह नाटक करता है।



Source link