दिवाली पर मिले दिल: गले मिले दो विरोधी नेता, जीतू पटवारी ने करवाया मुंह मीठा, जिराती बोले – राजनीति में दुश्मन नहीं

दिवाली पर मिले दिल: गले मिले दो विरोधी नेता, जीतू पटवारी ने करवाया मुंह मीठा, जिराती बोले – राजनीति में दुश्मन नहीं


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जीतू पटवारी ने जीतू जिराती का मुंह मीठा करवाया।

मध्य प्रदेश के 28 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों की दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर जुबानी तीर चलाए। इन सबके उलट रविवार को अलग नजारा देखने को मिला। विरोधी पार्टी के दो बड़े नेता एक-दूसरे के गले मिले और मिठाई भी खिलाई। ये दोनों नेता थे कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और भाजपा के पूर्व विधायक जीतू जिराती। दोनों जीतू राऊ विधानसभा सीट से ही चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। पटवारी को जिराती दोनों ने ही एक-दूसरे को चुनाव में हराया है।

जीतू पटवारी से मिलने पहुंचे जिराती को पटवारी ने गले लगाया और मुंह मीठा करवाया। जिराती ने कहा कि राजनीति में मूल्यों की गिरावट देखने काे मिल रही है। जिस प्रकार से शब्दों और भाषाओं का प्रयोग किया जा रहा है। यह समाज में सही संदेश नहीं है। जीतू पटवारी को लेकर कहा कि वे मेरे मित्र हैं। विचारधारा भिन्न हो सकती है, लेकिन मानवीयता हमें रखना पड़ेगा। ठीक है, वे कांग्रेस से हैं और मैं भाजपा से, लेकिन शिष्टाचार जरूरी है। यह संदेश होना चाहिए कि चुनाव में अपनी-अपनी विचारधारा के लिए लड़ें, लेकिन राजनीति में कोई जान का दुश्मन नहीं होता। एक समय तक ही हम विचारधारा के लिए लड़ सकते हैं। इसके अलावा हम एक समाज का हिस्सा हैं।



Source link