Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बड़वानी20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अंजड़ के ग्राम रालामंडल निवासी अरूण मुजाल्दे ने उप्र के हरदोई में हुई राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है। इंडियन पेसिफिक स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने हरदोई उप्र में दूसरी ओपन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन 6 से 8 नवंबर तक किया था। इसमें मप्र के इंदौर, सतना के अलावा आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, तमिलनाडु व दिल्ली की टीमों ने हिस्सा लिया। अरूण ने अंडर-19 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है।
उन्होंने बताया मध्यप्रदेश की टीम ने टूर्नामेंट में बिहार, तेलंगाना व तमिलनाडु की टीमों को मात देकर फाइनल में आंधप्रदेश के साथ खेलकर उप विजेता रही। अरूण अंजड़ के कॉलेज से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। साथ वह इंदौर में ऑटो पार्ट्स दुकान में काम कर खुद की पढ़ाई और खेल के लिए राशि जुटा रहा है।
पिता रणछोड़ मुजाल्दे व मां लक्ष्मीबाई खेत में मजदूरी करते हैं। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। इस कारण इंदौर में ऑटो पार्ट्स की दुकान में काम रहे है। अरूण ने बताया 1 से 5 दिसंबर तक गोवा में राष्ट्रीय स्पर्धा होगी। इसमें वे मप्र की टीम को ओर से हिस्सा लेंगे।