शाकिब अल हसन बेलघाट क्षेत्र में काली पूजा के लिए गए थे.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 17, 2020, 9:35 PM IST
एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि वह अब हमारी हिरासत में हैं और उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी. शाकिब की कार्यक्रम में ली गयी फोटो वायरल होने के बाद तालुकदार ने रविवार की रात फेसबुक पर लाइव होकर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि इस क्रिकेटर के पूजा के कार्यक्रम में जाने से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. हालांकि अगली सुबह तालुकदार ने धमकी वापस ले ली और एक और लाइव वीडियो में माफी मांगी. उसकी पत्नी को पूछताछ के लिये हिरासत में लिये जाने के बाद उसे सूनामगंज जिले से गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: एयरलिफ्ट करके सिडनी भेजे गए कप्तान टिम पेन सहित कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ीभाई यूसुफ के बर्थडे पर इरफान पठान ने शेयर की काफी पुरानी तस्वीर, कहा- ये उस वक्त…
धमकी मिलने के बाद मांगी माफी
शाकिब अल हसन ने एक ऑनलाइन फोरम पर कहा कि मैं उस कार्यक्रम में स्टेज पर मुश्किल से दो मिनट के लिए था. लोग इस बारे में बात कर रहे हैं और समझ रहे हैं कि मैंने इसका उद्घाटन किया है.” उन्होंने कहा, ”मैंने ऐसा नहीं किया और एक जागरुक मुस्लिम होने के नाते मैं ऐसा नहीं करूंगा. लेकिन शायद मुझे वहां नहीं जाना चाहिए था. मैं इसके लिए माफी चाहता हूं और सभी से माफी मांगता हूं.”
उन्होंने आगे कहा, ”एक मुस्लिम होने के नाते मैं हमेशा धार्मिक रीति रिवाजों को फॉलो करने की कोशिश करता हूं. कृपया मुझे माफ कर दीजिए, अगर मैंने कुछ गलत किया है.” शाकिब का यह बयान उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने के बाद आया है.