टीम इंडिया 17 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी (फोटो क्रेडिट: बीसीसीआई ट्विटर हैंडल)
27 नवंबर को तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच के साथ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद टी20 और फिर 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलेगी
- News18Hindi
- Last Updated:
November 17, 2020, 10:18 PM IST
कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी और युवा मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर अभ्यास कर रहे है. उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा कि मुझे टेस्ट क्रिकेट सत्र पसंद है.’’
Love test cricket practice sessions ❤️💙 pic.twitter.com/XPNad3YapF
— Virat Kohli (@imVkohli) November 17, 2020
मैदान की पिच पर किया अभ्यासकोहली 17 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाला पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट आएंगे. वीडियो में खिलाड़ियों को नेट की जगह मैदान के बीच बनी पिच पर टेस्ट मैच की तरह क्षेत्ररक्षण और दूसरे छोर पर बल्लेबाज के साथ बल्लेबाजी अभ्यास करते देखा गया.
The master and his apprentice
When @MdShami11 and Siraj bowled in tandem at #TeamIndia‘s nets. Fast and accurate! 🔥🔥 pic.twitter.com/kt624gXp6V— BCCI (@BCCI) November 17, 2020
ज्यादातर खिलाड़ी पिछले दो महीनों से आईपीएल में व्यस्त थे ऐसे में उन्होंने सफेद गेंद से अभ्यास करने की जगह टेस्ट में इस्तेमाल होने वाली लाल और गुलाबी गेंद से अभ्यास करते हुए हुए देखा गया. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल भी गुलाबी गेंद का सामना कर रहे थे, जिसके बाद माना जा रहा है कि पहले टेस्ट के लिए अंतिम 11 में उनकी दावेदारी होगी. यह भी पढ़ें :
काली पूजा करने पर शाकिब उल हसन को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
भाई यूसुफ के बर्थडे पर इरफान पठान ने शेयर की काफी पुरानी तस्वीर, कहा- ये उस वक्त…
बीसीसीआई ने भी एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें शमी और सिराज अलग-अलग बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते दिख रहे है. बीसीसीआई ने इस वीडियो के साथ लिखा कि गुरु और उनका शिष्य. जब मोहम्मद शमी और सिराज ने भारतीय टीम के नेट्स पर एक साथ गेंदबाजी की. तेज और सटीक. (भाषा इनपुट के साथ )