Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एमसीएच में साेमवार काे अनाेखा बच्चा जन्मा था। उसके दाे सिर व तीन हाथ थे। शिवगढ़ के गांव की महिला काे दाेपहर 12.30 बजे डिलीवरी हुई थी। बच्चे काे एसएनसीयू में भर्ती किया गया था, हालांकि, बच्चे काे बचाया नहीं जा सका। सुबह करीब 5 बजे बच्चे ने दम ताेड़ दिया। बच्चे के चेहरे, सिर व हाथ के अलावा अन्य सभी अंग एक ही थे, ऐसे में बच्चे की हालत डाॅक्टराें ने पहले ही नाजुक बता दी थी।