Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शाजापुर21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सोमवार रात 11 बजे बालवीर हनुमान मंदिर के पास एक मकान की छत से एक युवक कूदते हुए दिखा। इसकी खबर लगते ही क्षेत्र के युवाओं की टोलियां लाठियां लेकर सर्चिंग करती रही, लेकिन कोई भी हाथ नहीं लगा। ऐसी ही घटना लालघाटी क्षेत्र के आदर्श नवीन नगर में भी हुई।
वजीरपुरा के पंकज सोलंकी ने बताया कि रात 11 बजे वो और उनका भाई जितेंद्र घर पहुंचे तो उनके पिता गोपाल सोलंकी ने बताया कि सफेद रंग का शर्ट पहने व्यक्ति को छत पर जाते हुए देखा है।
यह सुनकर दोनों भाइयों ने छत की ओर जाकर देखा तो उक्त संदिग्ध युवक पड़ोस की छत पर कूद गया। 30 से अधिक युवाओं की टोली ने सर्चिंग शुरू कर दी। हालांकि अज्ञात युवक अंधेरे में गायब हो गया। इधर, सोमवार शाम आदर्श नवीन नगर क्षेत्र में भी संदिग्ध युवक दिखा था। यहां की निवासी अनुराधा ने उन्हें टोक दिया।
बाइक के पास खड़े दोनों युवक महिला से यह कहकर निकल गए कि ग्राउंड पर रनिंग करने आए थे, इसलिए कुछ देर के लिए खड़े हो गए थे। कोतवाली टीआई उदयसिंह अलावा ने बताया सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस भेज दी थी लेकिन वहां कोई भी बदमाश नहीं मिला। लालघाटी टीआई अनिल पुरोहित ने बताया कि किसी भी संदिग्ध स्थिति में पुलिस को तत्काल सूचना दें।