कठपुतली नचाकर दिया दोस्ती का पैगाम: चाइल्ड लाइन के दोस्ती सप्ताह के तहत आयोजन

कठपुतली नचाकर दिया दोस्ती का पैगाम: चाइल्ड लाइन के दोस्ती सप्ताह के तहत आयोजन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चाइल्ड लाइन टीम बच्चाें काे कठपुतली नाच िदखाती हुई।

चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बुधवार को नगर पालिका के पीछे दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम के पांचवे दिवस पर कठपुतली नाच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान टीम की ओर से कठपुतली नाच बच्चों को दिखाते हुए दोस्ती पैगाम का संदेश दिया।

इस मौके पर टीम के डायरेक्टर शिव भान सिंह राठौर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कठपुतली डांस के माध्यम से बच्चों को बताया गया कि बाल मजदूरी में लिप्त बच्चों को छुड़ाने के लिए, मेडिकल सुविधाओं के लिए, गुमशुदा बच्चे की मदद के लिए, बाल विवाह आदि परेशानियों के समय मदद के लिए आप लोग चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर सकते हैं।

इस मौके पर डायरेक्टर शिव भान सिंह राठौर ने बताया कि भारत के गैर सरकारी संगठन चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित दूरभाष सहायता सेवा 1098 चाइल्डलाइन के नाम से जानी जाती है जो बच्चों के हितों की रक्षा के लिए पूरे सप्ताह चौबीसों घंटे चलने वाली सतत निशुल्क दूरभाष सेवा है जो अनाथ और निराश्रित तथा स्कूल न जा सकने वाले गरीब बच्चों की सहायता करती है। इस मौैके पर नीलकमल सिंह भदौरिया, अनुपमा,उपेंद्र व्यास, अनमोल चतुर्वेदी, अजब सिंह,आकाश शर्मा, आशुतोष शर्मा आदि मौजूद रहे।



Source link