Indore News In Hindi : Madhya Pradesh Young Man Commits Suicide By Hanging In Indore After Criminal Threatened | बाइक से आकर धमका गए तीन बदमाश, डरकर युवक ने लगा ली फांसी

Indore News In Hindi : Madhya Pradesh Young Man Commits Suicide By Hanging In Indore After Criminal Threatened | बाइक से आकर धमका गए तीन बदमाश, डरकर युवक ने लगा ली फांसी


  • बाणगंगा के वाल्मिकी नगर का मामला, जांच के बाद आरोपियों पर केस दर्ज

दैनिक भास्कर

Jul 06, 2020, 06:48 PM IST

इंदौर. बाइक से आकर तीन बदमाश एक युवक को धमका गए। उनसे डरकर युवक ने फांसी लगा ली। बाद में पुलिस ने जांच की तो कुछ लोगों ने इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

बाणगंगा पुलिस के अनुसार वाल्मिकी नगर में रहने वाले योगेश पाचोरे (23) ने दो जुलाई को घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस को जानकारी मिली है कि घटना वाले दिन बाइक से आए तीन आरोपियों ने घर आकर मृतक व उसके परिवार वालों को धमका कर जान से मारने की धमकी दी थी। इससे वह काफी अवसाद में आ चुका था। उसे डर था कि कहीं उसके परिवार वालों को खतरा ना हो जाए। इसके चलते उसने फांसी लगा ली। अब पुलिस बाइक नंंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।



Source link