पुलिस का सराहनीय काम: रात को सोते वक्त दरवाजा बंद करना भूले, 4 साल का बच्चा घर से निकलर घूमने लगा, सुबह 4 बजे पुलिस ने परिजन को सौंपा

पुलिस का सराहनीय काम: रात को सोते वक्त दरवाजा बंद करना भूले, 4 साल का बच्चा घर से निकलर घूमने लगा, सुबह 4 बजे पुलिस ने परिजन को सौंपा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चार साल के मासूम के साथ माता-पिता।

अहमदाबाद से इंदौर रिश्तेदार के यहां आए एक परिजन की लापरवाही से उनका बच्चा गुम हो गया। पिता ने बताया कि वे रात को सोते वक्त दरवाजा बंद करना भूल गए। तभी 4 साल का बेटा घर से निकल गया। सुबह 4.30 बजे पुलिस वालों को जब अकेला घूमता दिखा तो उन्होंने परिजन को खाेजकर सौंपा।

परदेशीपुरा टीआई अशोक पाटीदार के अनुसार सुबह 4.30 बजे प्रभात गश्त कर रही टीम को 4 साल का एख बच्चा सफेद मंदिर के पास घूमता हुआ मिला। पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी अफसरों को दी। फिर गश्त पार्टी ने उसके फोटो इलाके में वायरल किए औऱ वायरलेस सेट पर प्रसारण कर दिया। थोड़ी देर बाद कुछ लोगों ने बताया कि इस बच्चे की कुछ दूरी पर तलाश की जा रही है। उसके माता-पिता और रिश्तेदार खोज रहे हैं। पुलिस वहां पहुंची तो मां रोने लगी। फिर पिता ने अपना नाम बंटी यादव पिता रामेश्वर यादव निवासी अहमदाबाद गुजरात का बताया।

वह बोला पत्नी व बच्चे के साथ यहां लालगली परदेशीपुरा मे अपने रिश्तेदार के पास मिलने आया था। घर के लोग सोते समय घऱ का दरवाजा बन्द करना भूल गए। इस वजह से बच्चा रात में कब घर से निकल गया पता ही नहीं चला। उसका तर्क सुनकर अफसर भी चौंक गए। बोले अब ऐसी गलती मत करना। फिर उसका बच्चा हवाले कर दिया।



Source link