India vs Australia: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 सीरीज के सारे टिकट बिके
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2020) के बीच वनडे सीरीज का आगाज 27 नवंबर से हो रहा है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कोरोना के बावजूद स्टेडियम में 50 फीसदी फैंस की एंट्री को मंजूरी दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 20, 2020, 4:46 PM IST
डे-नाइट टेस्ट में भी 50 फीसदी फैंस देख सकेंगे मैच
बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के बाद 4 टेस्ट मैचों की सीरीज भी होगी जिसका आगाज 17 दिसंबर से एडिलेड में होगी. ये मुकाबला डे-नाइट टेस्ट होगा और इसमें सरकार ने 50 फीसदी दर्शकों को मैच देखने की मंजूरी दी है. एडिलेड स्टेडियम की क्षमता 54 हजार दर्शकों की है, मतलब 27 हजार फैंस पहले टेस्ट का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं क्रिसमस के सप्ताह में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी 25 हजार दर्शकों को एंट्री मिलने की इजाजत मिली हुई है. हालांकि मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता एक लाख है. फैंस की सुरक्षित एंट्री के लिए विक्टोरिया की सरकार और मेलबर्न क्रिकेट क्लब मिलकर कोरोना सुरक्षा प्लान तैयार कर रहे हैं.