मोबाइल फूड: बाजारों में पहुंची मोबाइल फूड लैब

मोबाइल फूड: बाजारों में पहुंची मोबाइल फूड लैब


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मोबाइल फूड लैब शहर के बाजारों में घूमी और दुकानों से दूध, मावा, पनीर, दही, लस्सी, तेल, बेसन, मसाले और मिठाइयों के सैंपल लिए और लैब में जांच की। स्टेशन रोड, चांदनी चौक सहित अन्य बाजारों में जांच की। विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरआर सोलंकी ने बताया कि आम उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए हमने शहर में मोबाइल फूड लैब से जांच की। शहर के चांदनीचौक, स्टेशन रोड क्षेत्र में सैंपल लिए और लोगों के सामने जांच की ताकि लोगों में जागरूकता आए और वो भी मिलावट की शंका होने पर जांच करा सकें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत शर्मा, ज्योति बघेल, प्रीति मंडोरिया एवं सांची दुग्ध संघ के सहायक निरीक्षक अशोक बैरागी भी मौजूद थे।



Source link