काम नहीं आया पुलिसिया बेटे का रौब: पड़ोसी की बाइक में आग लगाते सीसीटीवी में कैद हुई वृद्धा ने घर छोड़ा

काम नहीं आया पुलिसिया बेटे का रौब: पड़ोसी की बाइक में आग लगाते सीसीटीवी में कैद हुई वृद्धा ने घर छोड़ा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • CCTV Video Footage Madhya Pradesh Woman Set Fire To Neighbor Bike In Indore Dwarakapuri Area

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो 

शहर के द्वाराकापुरी थाना क्षेत्र के विदूर नगर में एक वृद्धा ने पड़ोसी की बाइक में आग लगा दी। बताया जाता है कि पड़ोसी का मकान बन रहा है। इसी को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी कहासुनी में आरोपी ने पड़ोसी की बाइक पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। वृद्धा अपने पुलिसिया बेटे का रौब झाड़ती है लेकिन वह काम नहीं आया। वृद्धा की हरकत सीसीटीवी में कैद होने के बाद वह घर छोड़कर चली गई है।

पुलिस के अनुसार मनीष पिता राजू वर्मा की शिकायत पर विमला चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मनीष ने बताया कि उनका मकान बन रहा है। घर बनाने के सामान को लेकर अक्सर ही महिला से कहासुनी हो जाती है। उनका बेटा पुलिस में ही। इसी के चलते वह उन पर उसका रौब झाड़ती रहती है।

पिछले दिनों उन्होंने चोरी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस जांच में वह लोग निर्दोष निकले तो उन्हें छोड़ दिया गया था। इसके बाद से ही महिला उनसे गुस्सा थी। रविवार की रात को आरोपी ने घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी। यह सब घर पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पहले तो इनकार कर रही थी, लेकिन जब वीडियो बताया तो वह घर छोड़कर चली गई।



Source link