मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई में ढिलाई: जुलाई और अगस्त में बने थे 3542 चालान, अब ढाई माह में सिर्फ 685

मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई में ढिलाई: जुलाई और अगस्त में बने थे 3542 चालान, अब ढाई माह में सिर्फ 685


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नगर निगम द्वारा मास्क नहीं पहनने वालों पर ढिलाई बरती जा रही है। जुलाई में हर रोज मास्क नहीं लगाने वाले औसतन 50 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही थी। हैरानी की बात तो यह है कि 4227 में से 3542 चालान केवल जुलाई और अगस्त माह में ही काटे गए।

जबकि 685 चालान सितंबर से लेकर 23 नवंबर तक हुए हैं। यानी 8 चालान प्रतिदिन के औसत से कार्रवाई की। तब महीनेभर में 1500 के चालान बनाए जा रहे थे। अब आलम यह है कि नवंबर के 23 दिनों में बिना मास्क वाले महज 72 लोगों पर कार्रवाई की गई।



Source link