Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
माेतीनगर पुलिस ने कनेरा इलाके से एक वाहन में रखी 5 लाख रुपए कीमत की 100 पेटी देसी अवैध शराब जब्त की है। शराब रायसेन से यहां लाकर बेची जा रही थी। पुलिस ने दाे आराेपियाें काे गिरफ्तार किया है।
इनमें एक नाबालिग है। माेतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कनेरा देव गांव से पुलिस ने पिकअप क्रमांक एमपी 15 जी 2660 काे राेका। पुलिस ने उन्हें दबाेच लिया। वाहन चैक किया ताे उसमें शराब की 100 पेटियां मिली। इसमें देसी मसाला शराब थी। संबंधित लाेगाें के पास शराब का न लाइसेंस था और न ही काेई और परमिशन।
इनमें पवन चढ़ार और उसका साथी नाबालिग दाेनाें भूतेश्वर मंदिर के पास संत रविदास वार्ड के निवासी हैं। इस कार्रवाई में एसआई उमेश लखेरा, आरक्षक प्रदीप शर्मा व मुकेश आदि शामिल थे।