प्राइवेट प्रैक्टिस का आराेप: मेडिकल काॅलेज के डॉक्टर ने लिखा इस्तीफा, डीन बाेले- मंजूर नहीं किया

प्राइवेट प्रैक्टिस का आराेप: मेडिकल काॅलेज के डॉक्टर ने लिखा इस्तीफा, डीन बाेले- मंजूर नहीं किया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेडिकल काॅलेज के एक डॉक्टर ने डीन काे इस्तीफा लिखा है। डॉक्टर पर प्राइवेट प्रैक्टिस काे लेकर आराेप लगे थे। हालांकि इस मामले में डीन ने इस्तीफा स्वीकार नहीं करने की बात कही है। उनका कहना है कि उन पर लगे आराेप की अभी जांच जारी है, ऐसे में इस्तीफा स्वीकार नहीं कर सकते हैं। मामला मेडिकल काॅलेज के सीनियर रेजिडेंट डाॅ. राैनक जैन से जुड़ा है। प्राइवेट प्रैक्टिस काे लेकर लगे आराेप की उनपर जांच की जा रही है। काॅलेज की डीन डाॅ. शशि गांधी ने बताया डाॅ. जैन से स्पष्टीकरण मांगा गया था, जाे वे दे चुके हैं। हालांकि, अभी जांच जारी है। इसी बीच डाॅ. जैन ने इस्तीफे की पेशकश की थी। लेकिन, उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।



Source link