India vs Australia: टीम इंडिया के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट कहां हैं? (PIC-BCCI)
टीम इंडिया के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु (Throwdown Specialist Raghu) को इस हफ्ते की शुरुआत में टीम इंडिया से जुड़ना था लेकिन अबतक ऐसा नहीं हो पाया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 26, 2020, 3:34 PM IST
गलत कोरोना रिपोर्ट है रघु की देरी की वजह
इनसाइड स्पोर्ट वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु का एक और कोरोना टेस्ट हुआ था जिसमें वो फिर पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन बाद में इस टेस्ट को गलत पाया गया. मतलब रघु को कोरोना नहीं था, हालांकि इसके बावजूद वो अबतक टीम इंडिया से नहीं जुड़ पाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई अखबार द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड और द एज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के मैनेजर मॉलिन पारिख से इस मुद्दे पर मैसेज के जरिए सवाल पूछा लेकिन उन्होंने अबतक इसका कोई जवाब नहीं दिया है. वहीं न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने भी रघु के मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.
रघु की गैरमौजूदगी है टीम इंडिया के लिए बड़ा झटकाबता दें थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट का टीम इंडिया से अबतक नहीं जुड़ पाना भारतीय खिलाड़ियों के लिए ही बड़ा नुकसान है. दरअसल रघु 150 किमी. प्रति घंटे से भी तेज गेंद फेंकते हैं. उनकी थ्रो डाउन स्पीड सबसे ज्यादा है और यही वजह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों के लिए गेंद की तेजी इतना बड़ा मुद्दा नहीं है. रघु टीम इंडिया के साथ 2013 से ही जुड़े हुए हैं. खुद कप्तान विराट कोहली ने अपनी कामयाबी के पीछे रघु का अहम योगदान बताया है. अब टीम इंडिया का यही अहम सदस्य अपने खिलाड़ियों से दूर है और उस मुद्दे पर कोई जवाब भी नहीं दे रहा.