ग्लोबल स्किल्स पार्क-सिटी कैंपस भोपाल: प्रिसिजन इंजीनियरिंग बैच जनवरी 2021 में एडमिशन शुरू; फार्म 12 दिसंबर तक भरे जाएंगे

ग्लोबल स्किल्स पार्क-सिटी कैंपस भोपाल: प्रिसिजन इंजीनियरिंग बैच जनवरी 2021 में एडमिशन शुरू; फार्म 12 दिसंबर तक भरे जाएंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Admission Begins In MP Bhopal Precision Engineering For January 2021

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्लोबल स्किल्स पार्क-सिटी कैंपस भोपाल में एक वर्षीय एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिजन इंजीनियरिंग में एडमिशन शुरू हो गया है।

  • प्रिसिजन इंजीनियरिंग में छह मॉड्यूलर कोर्स है

तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत ग्लोबल स्किल्स पार्क-सिटी कैंपस भोपाल में एक वर्षीय एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिजन इंजीनियरिंग में एडमिशन शुरू हो गया है। जनवरी 2021 बैच के लिए पंजीकरण एवं आवेदन 12 दिसंबर तक किए जा सकेंगे।

ग्लोबल स्किल्स पार्क का एक अंश सिटी कैंपस के रूप में गोविंदपुरा भोपाल में स्थापित किया गया है। इसमें प्रीसिजन इंजीनियरिंग के एक वर्षीय कोर्स में प्रवेश दिया जा रहा है। इस सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आईटीआई के विद्यार्थी (टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट ग्राइंडर, मेकेनिक मशीन टूल, मेंटेनेंस) तथा मेकेनिकल, इंडस्ट्रियल तथा प्रोडक्शन में डिप्लोमा अथवा बीई या बीटेक होना अनिवार्य है।

प्रिसिजन इंजीनियरिंग में छह मॉड्यूलर कोर्स है। इसमें इंजीनियरिंग ड्राइंग एवं 3D CAD, प्रिसिजन मशीनिंग (टर्निंग, मिलिंग, ग्राइंडिंग) मेट्रोलॉजी और कोऑर्डिनेट मेजरिंग मशीन, सीएनसी टर्निंग तथा सीएनसी मिलिंग और CAM तथा एडवांस मल्टीएक्सिस मशीनिंग और EDM वायरकट जैसे कोर्स शामिल हैं। प्रदेश में ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी कैंपस प्रिसिजन इंजीनियरिंग का पहला स्किल संस्थान है। यहां से प्रशिक्षित प्रक्षिणार्थियों को ग्लोबल स्किल पार्क तथा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन सर्विस सिंगापुर द्वारा संयुक्त सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।



Source link