Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चोरों ने घर में चोरी के साथ सामान को भी नुकसान पहुंचाया।
- परिवार बेटे की शादी में यूपी गया हुआ था, लौटे तो घर में बिखरा मिला सामान
भोपाल में चोरों ने एक मकान में चोरी के दौरान घर का सामान तहस-नहस कर दिया। घर से करीब 3 लाख रुपए का माल तो चुरा ही ले गए, लेकिन साथ ही दरवाजे के ताले से लेकर अलमारी तक तोड़ दी। पूरा सामान घर में यहां-वहां फैला दिया। आरोपी चोरी से ज्यादा घर का सामान बर्बाद कर दिया। परिजन वारदात के दौरान बेटे की शादी करने उत्तरप्रदेश गए हुए थे। आज ही पूरा परिवार भोपाल लौटा है। घर की हालत देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
निशातपुरा पुलिस के अनुसार करोंद निवासी शाहिद दो दिन पहले अपनी बारात लेकर यूपी गया था। उसके साथ उसका परिवार भी गया था। आज सुबह अपनी दुल्हन और बारात को लेकर भोपाल अपने घर लौटा। उसने बताया कि सामने से दरवाजा सही था, लेकिन अंदर आने पर उनके होश उड़ गए। घर का एक-एक सामान बिखरा हुआ था। अंदर के दरवाजे के ताले और अलमारी टूटी हुई थी। अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी करीब 70 हजार रुपए कुल 3 लाख रुपए का माल चोरी हो चुका था। चोर घर से कपड़े तक ले गए। घटना के बाद शाहिद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।
पुलिस ने जांच शुरू की
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। एफएसएल टीम से भी जांच कराई गई। हालांकि पुलिस को मौके से किसी तरह के सबूत नहीं मिले। पुलिस का अनुमान है कि चोरों ने रैकी करने के बाद चोरी की। उन्हें घर के सभी सदस्यों और घर के बारे में पूरी जानकारी थी। संदेह के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।