- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Online Passport Fraud | Apply For Passport In Delhi? Beware Of Fake Websites; All You Need To Know
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल4 मिनट पहलेलेखक: विकास वर्मा
रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर रश्मि बघेल का कहना है कि विदेश मंत्रालय की अधिकृत वेबसाइट www.passportindia.gov.in है।
- पासपोर्ट के नाम पर फेक वेबसाइट के झांसे में लोगों से हुई धोखाधड़ी
- फ्रेश पासपोर्ट और री-इश्यू के केस में चुकानी पड़ी दोगुनी फीस
राजधानी स्थित रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में पासपोर्ट के नाम पर आवेदकों से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। आवेदकों को जहां आवेदकों को 3000 रुपए पेमेंट करने के बाद भी अप्वाइंटमेंट नहीं मिला रहा है। जांच में पता चला कि आवेदकों ने पासपोर्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट की जगह अन्य किसी फर्जी वेबसाइट से आवेदन किया था। शिकायत मिलने पर विभाग की ओर से पासपोर्ट विभाग के मिलते-जुलते नाम से बनी फर्जी वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए विदेश मंत्रालय और साइबर सेल को पत्र लिखा गया है।
केस- 1
इंदौर की रहने वाली रिया हिरवानी ने portalpassportindia.ind.in के जरिए पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। इस फेक वेबसाइट पर उनसे 1500 रुपए पासपोर्ट आवेदन फीस, 1271 रुपए सर्विस चार्ज और 2298 रुपए जीएसटी मिलाकर कुल तीन हजार रुपए वसूल किए गए। इसके बावजूद भी उन्हें अप्वाइंटमेंट नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने पासपोर्ट विभाग से इस फ्रॉड की शिकायत की है।
केस- 2
भोपाल की रहने वाली डॉ. विनीता श्रीवास्तव ने पिछले हफ्ते ही पासपोर्ट री-इश्यू के लिए indianpassportseva.co.in वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन किया। विनीता को 1500 रुपए की जगह, 3000 रुपए चुकाने पड़े, फिर भी उन्हें अप्वाइंटमेंट नहीं मिला। तब जाकर उन्हें अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड के बारे में पता चला। उन्होंने इसकी शिकायत ई-मेल के जरिए पासपोर्ट विभाग से की है।
यह हैं कुछ फिशिंग वेबसाइट्स
- https://portalpassportindia.ind.in
- https://indianpassportseva.co.in/
- http://online-passportindia.com/
- http://passport-india.in/
- https://www.indiapassport.org/
https://portalpassportindia.ind.in ये पासपोर्ट विभाग के नाम पर बनी फेक वेबसाइट है।
आवेदक क्यों हो रहे हैं ठगी का शिकार
पासपोर्ट विभाग के अधिकारियों ने बताया कि साइबर ठगी करने वाले मिलते-जुलते नामों से बहुत ही आसानी से डोमेन रजिस्टर करा लेते हैं और सामान्य व्यक्ति गूगल सर्च करके पासपोर्ट विभाग की वेबसाइट पर पहुंचने की बजाए इन फिशिंग लिंक को भी ओरिजनल वेबसाइट मान लेते हैं। जबकि गूगल सर्च में अधिकृत वेबसाइट चौथे-पांचवें नंबर पर दिखती है।
बता दें, फर्जी वेबसाइट पर सीधे फॉर्म भरने का ऑप्शन आता है, जबकि ओरिजनल वेबसाइट पर पहले मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके अलावा पासपोर्ट विभाग की ओर से सामान्य श्रेणी में पासपोर्ट के लिए 1500 रुपए और तत्काल श्रेणी में 3500 रुपए फीस निर्धारित है। वहीं माइनर और सीनियर सिटीजन आवेदकों को इस फीस में 10 फीसदी की रियायत का प्रावधान है।

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस पॉप-अप के जरिए फर्जी वेबसाइट से बचने के लिए अलर्ट जारी करता है पासपोर्ट विभाग।
ऑफिशियल वेबसाइट के इंटरफेस पर दिखता है पॉप-अप
पासपोर्ट आवेदन के लिए फेक वेबसाइट का मामला पहले भी सामने आ चुका है। विभाग की ओर से हर बार उन वेबसाइट्स को ब्लॉक किया जाता है लेकिन कुछ समय बाद फिर से नई फेक वेबसाइट्स बन जाती हैं। पिछले कुछ समय से पासपोर्ट विभाग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.passportindia.gov.in के इंटरफेस पर एक पॉप-अप भी लगाया है। जिसमें आवेदकों को फर्जी वेबसाइट से बचने के लिए एक अलर्ट जारी किया जाता है।
मप्र की रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर रश्मि बघेल का कहना है कि विदेश मंत्रालय की अधिकृत वेबसाइट www.passportindia.gov.in है। आवेदक केवल इसके माध्यम से ही आवेदन करें। सामान्य पासपोर्ट के लिए फीस 1500 रुपए है और तत्काल श्रेणी के लिए फीस 3500 रुपए फीस लगती है। आवेदक कहीं भी इससे ज्यादा फीस न दें।