नगर निगम ने 31 छात्रों को ठगा: सर्वे कराया, मानदेय देने की बारी आई तो थोपी नई शर्त; छात्रों ने किया काम बंद

नगर निगम ने 31 छात्रों को ठगा: सर्वे कराया, मानदेय देने की बारी आई तो थोपी नई शर्त; छात्रों ने किया काम बंद


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

इंजीनियरिंग कॉलेज के 31 छात्रों को नगर निगम ने ठग लिया है। एक महीने से अधिक तक संपत्ति कर का सर्वे कराने के बाद इन छात्रों को मानदेय देने की बारी आई तो नई शर्त थोप दी कि एक छात्र द्वारा 50 घर का सर्वे करने को एक दिन का काम माना जाए।

खास बात यह है कि दो छात्र एक टीम के रूप में काम करते हैं, यानी दोनों छात्रों को मिलकर एक दिन में 100 घरों का सर्वे करना होगा। इन छात्रों ने पिछले तीन दिन से काम बंद कर दिया है और वे मानदेय के लिए अलग-अलग समूह में आईएसबीटी से माता मंदिर के चक्कर काट रहे हैं।

छात्रों को निगम ने 394 रुपए प्रति दिन के हिसाब से भुगतान करने की बात कही थी। कहा गया था कि छात्रों को हर सप्ताह मानदेय दिया जाएगा। सभी छात्र सुबह 10:30 बजे वार्ड ऑफिस पर जाकर अपने उपस्थिति दर्ज कराते थे, फिर वहां से मिली लिस्ट के आधार पर दो-दो की टीम में सर्वे के लिए निकलते थे।



Source link