- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- DAVV Indore Admission 2020 21 Date Extended; December Online Registration For Devi Ahilya Vishwavidyalaya
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कॉलेजों में कोर एमबीए में एडमिशन की तारीख शासन ने 5 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है। पहले 28 नवंबर इसकी आखिरी तारीख थी, लेकिन छात्रों ने मांग की थी कि एक मौका और दिया जाए। इसके बाद शासन की तरफ से शनिवार दोपहर में तारीख बढ़ाने का आदेश जारी हुआ। अब 5 तक रजिस्ट्रेशन भी हो सकेंगे।
कॉलेज लेवल काउंसलिंग के तहत यह अंतिम दौर की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद मेरिट आधार पर लिस्ट लगेगी। इसमें एमबीए फुल टाइम के साथ एक ही कॉलेज में चलने वाला एमबीए एचए (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) और तीन कॉलेजों में चलने वाले एमबीए फाइनेंस, मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन और एक कॉलेज में चल रहा एमबीए होटल मैनेजमेंट कोर्स भी शामिल है। हालांकि शासन ने साफ कर दिया है कि एमबीए में एडमिशन के लिए यह अब अंतिम अवसर है। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से संबद्धता प्राप्त 54 कॉलेजों में 7200 सीटें हैं। इनमें से ज्यादातर सीटें भर चुकी हैं, जबकि कुछ कॉलेजों में सीटें अब भी 10 से 25 फीसदी तक खाली हैं।