- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- 536 New Patients, 4 Deaths, Race Course Raid, Javra Compound And Usha Nagar Ex. New Containers Are Created
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो
शहर में कोरोना के केस में लगातार इजाफा हाे रहा है। शनिवार काे 536 नए संक्रमित मिले। 4 मरीजों की मौत भी हाे गई। कुल संक्रमितों की संख्या 41626 हो गई है। ताजा हालात के चलते प्रशासन ने कंटेंनमेंट जाेन बनाने की व्यवस्था स्थायी तौर पर लागू कर दी है। उषा नगर एक्सटेंशन क्षेत्र में रिकॉर्ड 84 मरीज सामने आने के बाद तीन नए क्षेत्र कंटेंनमेंट जाेन घोषित किए गए हैं।
उषा नगर एक्सटेंशन के साथ ही जावरा कम्पाउंड और रेसकोर्स रोड के कुछ हिस्सों को भी कंटेंनमेंट ज़ोन बनाया गया है। शुक्रवार को खातीवाला टैंक और साउथ तुकोगंज के कुछ हिस्सों को कंटेंनमेंट घोषित किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार दीपावली के बाद से जावरा कंपाउंड क्षेत्र में 21 और उषा नगर एक्सटेंशन क्षेत्र में 84 पॉजिटिव मरीज सामने चुके हैं।
वहीं, रेसकोर्स रोड क्षेत्र में भी 27 संक्रमित मिले हैं। प्रशासन अब इस व्यवस्था को एक बार फिर स्थायी करने जा रहा है, ताकि उस क्षेत्र में 14 दिन मॉनिटरिंग की जा सके और लोग खुद भी विशेष ध्यान रख सकें।