बौबा डियोप लंबे समय से बीमार चल रहे थे. (सांकेतिक फोटो)
वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में इस खिलाड़ी ने कोहराम मचा दिया था. रातों रात वह पूरी दुनिया में छा गए थे
फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा ने कहा कि फीफा सेनेगल के महान पापा बौबा डियोप के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी है. डियोप ने 60 से अधिक मैचों में सेनेगल का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला गोल 2002 वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में फ्रांस के खिलाफ किया था.
इस ऐतिहासिक गोल के दम पर वह रातों रात री दुनिया में छा गए थे.
Papa Bouba Diop who scored the 1st goal of Korea-Japan 2002 as Senegal stunned defending champions France dies aged 38.
2020 strikes again! RIP Lion 💔 pic.twitter.com/pZlgNnNHHY— E (@iamOkon) November 29, 2020
जापान और दक्षिण कोरिया में हुए 2002 विश्व कप के शुरुआती मैच में डियोप के गोल की मदद से सेनेगल ने गत चैंपियन फ्रांस को 1-0 से शिकस्त देकर वर्ल्ड कप का बड़ा उलटफेर किया था.
यह भी पढ़ें :
गलत दवाई से गई माराडोना की जान! डॉक्टर के घर और ऑफिस पर पुलिस की छापेमारी
इस विश्व कप में ही सेनेगल ने पदार्पण किया था और इस जीत की बदौलत टीम क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी, जिससे उसने किसी अफ्रीकी टीम के टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की थी. फीफा ने डियोप को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि एक बार विश्व कप का नायक हमेशा विश्व कप का नायक रहता है.