गैस पीड़ितों की याद में: दिव्यांगों ने हाथ में ली तख्तियां; लिखा- हम याद करते हैं, उनको जो सो गए मौत की आगोश में, उस जहरीली 2 दिसंबर की रात

गैस पीड़ितों की याद में: दिव्यांगों ने हाथ में ली तख्तियां; लिखा- हम याद करते हैं, उनको जो सो गए मौत की आगोश में, उस जहरीली 2 दिसंबर की रात


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Divines Took Placards In Hand; Written We Remember, Those Who Fell Asleep In The Fire Of Death, That Poisonous Night Of December 2

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल गैस त्रासदी की 36वीं बरसी पर गैस कांड के कारण जन्मजात विकलांग बच्चों और चिंगारी ट्रस्ट के स्वयं सेवकों ने मंगलवार शाम को नीलम पार्क में मोमबत्ती जलाकर गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। यहां दो मिनट का मौन भी रखा गया। ट्रस्ट की न्यासी प्रबंधक रशीदा बी एवं चंपा देवी ने बताया कि जहरीली गैस के प्रभाव से विकलांग बच्चे जन्म ले रहे है।

यहां पहुंचे विकलांगों ने हाथ में तख्तियां ले रखी थीं। जिसमें उन्होंने लिखा था- हम याद करते हैं, उनको जो सो गए मौत की आगोश में उस जहरीली 2 दिसंबर की रात।

चिंगारी पुनर्वास केंद्र में गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई।

चिंगारी पुनर्वास केंद्र में गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई।

यहां पहुंचे विकलांगों ने हाथ में तख्तियां ले रखी थीं।

यहां पहुंचे विकलांगों ने हाथ में तख्तियां ले रखी थीं।

सैकड़ों विकलांग बच्चों ने यहां पर भागीदारी दी।

सैकड़ों विकलांग बच्चों ने यहां पर भागीदारी दी।



Source link